PARAGRAPH (अनुक्षेद)

Sujit

October 1, 2025

अनुक्षेद ::: 1

आपको नीचे दिया गया हुआ अनुक्षेद ध्यान से पढ़ना है और उस पर आधारित प्रश्न के ऊतर को विकल्पों में से चुनना है

कोई भी समाज शून्य में जीवित नहीं रह सकता उसे अपने लोगों अपनी पशुओं ,अपनी जमीन ,अपने पेड़ पौधों, अपने को, अपने तालाबों, अपने खेतों के लिए कोई ना कोई ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ती है ।जो समय सिद्ध और स्वयं सिद्ध हो काल की किसी खंड विशेष में समाज के सभी सदस्यों के साथ मिलकर जो व्यवस्था बनती है उसे फिर सभी सदस्य मिल-जुल कर पाल पोस कर बड़ा करते हैं और मजबूत बनाते हैं। उसे फिर सभी अपने ऊपर खुद लगाया हुआ वह अनुशासन एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सौंपा जाता है ।

1. जमीन का पर्यायवाची नहीं है
क) पृथ्वी
ख) धरती
ग)  विटप
घ)    भू

2. समाज कहां नहीं रह सकता है
क ) शून्य
ख) अनंत
ग)धरती
घ)आकाश

3. समझ पीढ़ी दर पीढ़ी को क्या सौंपता  है
क) स्वयं पर लगाया हुआ अनुशासन
ख) अपनी व्यवस्था को
ग) अपने काल की
घ) अपने पशुओं ,अपने पेड़ पौधों को

4) पशु का पर्यायवाची क्या है
क) जानवर
ख) पक्षी
ग) पेड़ पौधे
घ) काल

:

अनुक्षेद ::: 2

ज्वालामुखी जलता हुआ पर्वत है I जिसमें पृथ्वी में गहराई तक जाने वाला एक बड़ा छिद्र होता है । इसके खुले हुए मुंह को ज्वालामुखी का मुख विवर कहा जाता है I कभी-कभी कोई ज्वालामुखी शताब्दियों तक शांत रहा है I पर कुछ अचानक सक्रिय हो सकते हैंI इसे ज्वालामुखी का विस्फोट कहा जाता है । और राख , धूल, गैस और भाप के  बड़े बादल बड़ी आवाज सहित ज्वालामुखी के मुख्य मुख्य विवर में उठते हैं I कुछ समय के बाद गर्म पिघलती हुई चट्टान जिसे लावा कहा जाता है पहाड़ के नीचे बहने लगती है I यह अनेक दिनों तक या सप्ताहों तक जारी रह सकता है फिर ज्वालामुखी दोबारा सो जाता है I यानी वर्षों तक सुप्तावस्था में रहता है I बहुत से ज्वालामुखी समुद्र के निकट पाए जाते हैं जो द्वीपों का निर्माण करते हैं ।

1) ज्वालामुखी के बारे में क्या सही नहीं है
(क) यह बड़ी जंगली आज सा होता है
(ख ) यह रख धूल और लव फेंकता है
(ग ) यह अधिकांश का समुद्र के निकट पाया जाता है
(घ ) इसमें पृथ्वी से नीचे तक बड़ा गहरा छिद्र होता है

2) जब किसी ज्वालामुखी का विस्फोट होता है तो उसे ………….. कहा जाता है
(क )सुप्त
(ख) सोया हुआ
(ग )सक्रिय
(घ )मौन

3) पहाड़ से नीचे बहने वाली लावा ……… अवस्था में होती है
(क )ठोस
(ख )द्रव
(ग)वाष्प
(घ )गैसीय

4) शांत का यहां विलोम………… है
(क )निश्छल
(ख ) सुंदर
(ग ) स्थिर
(घ )सक्रिय

5) अनुच्छेद में प्रयुक्त सहित का अर्थ………. है
(क ) के साथ
(ख ) पीछे से
(ग ) घटित
(घ ) निरंतर 

अनुक्षेद :: 3

किसी व्यक्ति का आकलन हम केवल इसकी बाहरी दिखावटी से नहीं कर सकते बाहरी रूप रंग पराया धोखा देते हैं । एक बार  देख लेने पर किसी व्यक्ति के सदगुण या विशेषताएं जानना कठिन होता है । कभी-कभी हम किसी व्यक्ति की और इसकी बाहरी रूप रंग से आकर्षित हो जाते हैं किंतु बाद में हम अनुभव करते हैं कि हमने उसे गलत समझा । बाहर से अनेक चीज आकर्षक लगते हैं परंतु प्रयास चीज वैसी नहीं होती जैसी दिखाई देती है हमें किसी व्यक्ति या चीज के वास्तविक स्वभाव को जानना चाहिए ।

1) बाहरी रूप प्रायः
धोखा देते हैं
सबल होते हैं
स्पष्ट होते हैं
सत्य होते हैं

2) एक ही नजर में क्या जानना कठिन है
किसी का नाम
किसी का पता
किसी के सदगुण
किसी की आकांक्षा

3) अधिकतर हम किसी व्यक्ति के………………… से आकृष्ट होते हैं
भीतरी दर्शन
आकर्षक व्यक्तित्व
बाहरी रूप रंग
मानसिक शक्ति

4) आकर्षक का पर्यायवाची नहीं है
सुंदर
दर्शनीय
प्रिय
असुंदर

5) वास्तविक शब्द………….. है
क्रिया विशेषण
क्रिया
विशेषण
संज्ञा 

अनुक्षेद ::: 4

लाल बहादुर शास्त्री भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री थे उन्हें भारत के श्रेष्ठ राजनेताओं में गिना जाता है लेकिन उनके आरंभिक जीवन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के लिए अपने जीवन में अनेक बाधाओं के विरुद्ध संघर्ष किया । अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कोई नौकरी नहीं किए । वे स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ना चाहते थे शीघ्र ही भी एक जन नेता बन गए । वे वर्ष 1964 में भारत के प्रधानमंत्री बने । वे बहुत मेहनती व्यक्ति थे और प्रतिदिन कम से कम 18 घंटे काम करते थे ।

1) लाल बहादुर शास्त्री भारत के………… प्रधानमंत्री थे
द्वितीय
प्रथम
तृतीय
चतुर्थ

2) उन्होंने अपनी जीवन में अनेक बाधाओं ……….
संघर्ष किया
के लिए
के विरुद्ध
में
को

3) वह…………… नेता बन गए
एक व्यक्ति के
कुछ व्यक्तियों के
भीड़ के
जन

4) बन गए क्रिया का………………. काल है
वर्तमान
भूत
भविष्य
अनिश्चित

5) ‘पूरा करना ‘ का………………….. पर्यायवाची है
आरंभ करना
जारी रखना
संपन्न करना
खुलना 

अनुक्षेद : 5

दूध सबसे अच्छा भोजन है । इसमें पानी चीनी चर्बी विटामिन और प्रोटीन होते हैं । लोग भिन्न-भिन्न पशुओं के दूध पीते हैं । इंग्लैंड और अनेक अन्य ठंडी देश में गाय होती है । अरब और मध्य एशिया जैसे गर्म शुष्क स्थान में उंट होते हैं । भारत में गाय और भैंस दोनों पाए जाते हैं । अनेक स्थानों पर बकरियां होती है यदि लोग गाय और अन्य पशु रखते हैं तो उनको बहुत अधिक दूध मिलता है । दूध से भी मक्खन और चीज बना सकते हैं या जरूरी है जिस दूध का हम उपयोग करते हैं वह शुद्ध और विषाणु मुक्त होना चाहिए । अशुद्ध दूध से मानव शरीर को लाभ की बजाय हानि अधिक होती है

1) लोग ………………. पशुओं का दूध पीते हैं
एक जैसे
भिन्न-भिन्न
समान
उसी तरह के

2)……… ….. स्थानों में उंट होते हैं
शीतल
गर्म
जमे हुए
ठंडे

3) यदि लोग गाय जैसे पशु रखते हैं तो उन्हें……………… दूध मिलता है ।
बहुत कम
कम
थोड़ा
बहुत सारा

4) यह …………….है कि जिस दूध का हम उपयोग करते हैं वह शुद्ध हो ।
आवश्यक
अनावश्यक
अनपेक्षित
गैर जरूरी

5) हानि का अर्थ ……………के समान है ।
लाभ
मरम्मत
नुकसान
स्थिर

अनुक्षेद : 6

एक बार हम गांव गए।  जहां अनेक परिवार अपने बनाए हुए चिकनी मिट्टी के बर्तन बेच रहे थे । वहां हमें किसी परिवार के बनाए कृत्रिम फल और सब्जियों ने बहुत आकर्षित किया । हमने वहां ऐसे उत्तम आकारों और रंगों के बने सेब  संतरे और टमाटर देखे की असली और उनमें अंतर करना मुश्किल था । प्रत्येक ने उनकी बहुत प्रशंसा की ।

1) कुछ परिवारों चिकनी मिट्टी के …………… बनाई
मेज और कुर्सियां
फल और सब्जियां
खिलौने और बर्तन
गुल्लक और गेंद

2) हम मुश्किल से ही ………….फलों और असली में अंतर कर सके ।
प्राकृतिक
कृत्रिम
मूल

3) ऐसे शब्द…………………….. हैं
किया
क्रिया विशेषण
विशेषण
समुच्चयबोधक

4)……………….. ‘भेद ‘का समानार्थी है
अंतर
मिश्रण
भ्रम
अशुद्धि

5) प्रत्येक का वही अर्थ है जो ……………..का है
विशिष्ट
सटीक
हर एक
कुछ

अनुक्षेद :: 7

एक ही तरह का काम करते-करते हम कभी-कभी घूम जाते हैं उससे हमारी कार्य क्षमता कम हो जाती है इसलिए हमें मनोरंजन द्वारा स्वयं को समय देना चाहिए । इसलिए हमें मनोरंजन द्वारा स्वयं को तरबूज ताजा करना चाहिए इससे हम अपना काम इस क्षमता और उत्साह से पुणे आरंभ कर सकते हैं तनाव या चिंता हमारे स्वास्थ्य के शत्रु है हंसना अवांछित तनाव या चिंता को दूर करने की सबसे अच्छी दवा है हम अपनी तनाव को कम करने के लिए पार्कों संग्रहालययों अभयारण्य आदि में भी जा सकते हैं शारीरिक व्यायाम करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि खेल खेलना

1) हम………… तरह का काम करते करते ऊब जाते हैं
भिन्न-भिन्न
पृथक
समान
अलग

2) कुछ मनोरंजन करने के बाद हम अपना काम…………. कर सकते हैं ।
समाप्त
पूर्ण
बंद
पुनः आरंभ

3) हंसने से हमें ………….. दूर करने में मदद मिलती है
केवल आनुवंशिक बीमारियां
अवांछित तनाव
केवल अप्रत्याशित समस्याएं
विषाणु जनित बीमारियां

4) पुनः आरंभ का अर्थ ……………..है
वापस लेना
फिर से शुरू करना
समाप्त करना
रोक देना

5) क्षमता………………. का विपरीतार्थक है
धारदार
प्रभावकारिता
क्षमता
भाव पूर्णता 

अनुक्षेद :: 8

यह रविवार का दिन था । हरीश पार्क में अपने मित्रों के साथ खेल रहा था । निकट में एक तालाब था । हरीश तैरना चाहता था । वह छपाक के साथ तालाब में कूद गया । तालाब के दूसरे छोर पर पानी में कुछ बतखें थी । हरीश ठंडी पानी और हल्की धूप  का आनंद लेते हुए तैरा । अचानक उसने जोर की आवाज सुनी । और पानी छितर गया उसने चारों तरफ देखा कि कहीं किसी ने तालाब में गोता तो नहीं लगाया उसे दिखाई नहीं दिया ।

1) हरीश पार्क में अपने ……….के साथ खेल रहा था
भाइयों
सहपाठियों
मित्रों
टोली

2) हरीश………… तालाब में कूदा
तैरने के लिए
मछली पकड़ने के लिए
बतखों का पीछा करने के लिए
स्नान करने के लिए

3) मौसम ……………. था
बहुत गर्म
थोड़ा गर्म
बहुत ठंडा
ठंडा और वर्षा वाला

4) तालाब में और कौन था
कुछ बतखें
दो लड़के
हरीश के मित्र
मछुआरे

5) गोता लगाना शब्द का वैसा ही अर्थ है जैसे………………….. का
फिसलना
गिर जाना
कूदना
चढ़ना 

अनुक्षेद : 9

सांप रेंगने वाले कहे जाने वाले प्राणियों की श्रेणी में आते हैं । इस समूह में मगरमच्छ छिपकलियों और कछुआ को भी शामिल किया जाता है । सांप वनों मरुस्थलों और जलों आदि सभी जगह पाए जाते हैं । वे साल भर बर्फ से ढके रहने वाले स्थान में जीवित नहीं रह सकते हैं। सांपों की दृष्टि बहुत कमजोर होती है  । क्षति से बचने और  भोजन ,पानी के लिए भी अन्य इंद्रियों का उपयोग करते हैं । कुछ सांप अपनी नाक से सूंघते हैं। पर अधिकतर अपनी जीभ से सूंघते हैं । सांप का आकार शरीर कोशिकाओं की परतों से बनी शल्कों से ढका रहता है।  वर्ष में कई बार सांप अपनी मृत्यु चमड़ी की बाहरी परत छोड़ देता है उसके नीचे की कोशिकाएं तुरंत बाहरी परत का निर्माण कर देती हैं जो सांप की सुरक्षा करती है ।

1) सांपों को ………….कहा जाता है
छिपकली
रेंगने वाला
शल्क
कछुआ

2) सांप कहां जीवित नहीं रह सकते
बर्फ में
मरुस्थल में
वनों में
झीलों में

3) सांपों का ………..कमजोर होता है
सुनने का बोध
सुनना
स्पर्श  बोध
दृष्टि बोध

4)…………. सांप को चोट लगने से बचाती है
जीभ
शल्क
मृत चमड़ी
नाक

5) जीवित रहना शब्द का अभिप्राय…….. है
जीना
चलना
पलायन करना
संबंधित  होना

Leave a Comment