percentage and its application (प्रतिशत और उसके उपयोग)

Sujit

September 7, 2025

PERCENTAGE - प्रतिशत

प्रतिशत मतलब 100 मे से उस चीज का मान ; अर्थात प्रति 100 .

5% मतलब 100 मे से 5

20% मतलब 100 मे से 20

FRACTION AS A PERCENT (भिन्न प्रतिशत के रूप मे)

प्रतिशत पर आधारित एक प्रकार का प्रश्न

इस topic पर आधारित एक भिन्न प्रकार का प्रश्न

REENA DEPOSITS RUPEES 60 PER MONTH IN POST OFFICE SAVING BANK ACCOUNT ? IF THIS IS 10 % OF HER MONTHLY INCOME . FIND HER MONTHLY INCOME ?

रीना ने पोस्ट ऑफिस बैंक में प्रत्येक माह के हिसाब से 60 रुपये जमा करता है I यदि यह राशि कुल मासिक आय का 10 % है तब बताओ की उसकी कुल मासिक आय कितनी है ?

KAREENA WENT TO SCHOOL FOR 216 DAYS IN A YEAR . IF HIS ATTENDANCE IN SCHOOL IS 90 % . CALCULATE THE NUMBER OF DAYS IN WHICH SCHOOL OPENED ?

करीना एक स्कूल मे 216 दिन जाती है एक वर्ष में I यदि उसकी उपस्थिती 90 % है विद्यालय में I तब बताएं की विद्यालय एक वर्ष में कितने दिन खुला था I

सवाल का हल (solution)

question: 40 % of( 100 – 20 % of 300 ) is equal to ?

40 % का ( 100 – 20 % का 300 ) किसके बराबर होगा ?

सवाल का हल (solution)

question based on new type

200 students appeared in an examination. If 75% of student passed the examination ,find the number of students who passed the examination ??

एक परीक्षा मे 200 बच्चे परीक्षा दिये जिसमे से 75% ने परीक्षा पास कर ली। बताएं कितने बच्चे परीक्षा पास किए । 

सवाल का हल (solution)

question based on new type

weight of tomato comprised of 90 % of water .weight of water in 25 kg of tomato ?

एक टमाटर में 90 % पानी होता है I बताओ की कुल 25 किलो टमाटर में कितना पानी होगा ?

सवाल का हल (solution)

question based on different type

भिन्न तरीके पर आधारित प्रश्न

out of total marks of 250 , a student got 30 % marks and failed by 25 marks .THE MARKS NECESSARY FOR PASSING IS ?

कुल 250 में से एक छात्र 30 % अंक पाया और वह फ़ेल हो गया 25 अंकों से I तब बताएं की पास होने के लिए उस छात्र को कितने अंक चाहिए ?

सवाल का हल (solution)

परीक्षा का कुल अंक = 250

छात्र द्वारा प्राप्त प्रतिशत है = 30 %

अर्थात छात्र द्वारा प्राप्त अंक हैं =

यदि वह 25 अंक और पा जाता तब वह पास हो जाता

अर्थात कुल पास करने वाले अंक हैं = 75 + 25 = 100

SOLVE THE QUESTION BASED ON THIS TOPIC FROM PREVIOUS YEARS PAPER

1) 80 विद्यार्थियों का एक समूह पिकनिक पर गया इस समूह में 20% विद्यार्थी लड़कियां है तथा शेष लड़के हैं इसमें कितनी और लड़कियां सम्मिलित की जाए कि समूह में लड़के 70% हो जाए ?

2) 360 ग्राम 3 किलो  ग्राम का कितना प्रतिशत है ?

3) एक वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अंतर रुपए 240 है यदि इस लाभ 20% है तो विक्रय मूल्य है?

4) यदि एक विक्रेता एक कुर्सी को 15% लाभ के स्थान पर 8% लाभ पर बेचता है तो उसे रुपए 56 कम मिलते हैं वह कुर्सी का क्रय मूल्य(cost  price)है ?

5) 15% को दशमलव में बदलो ?

6) रुपए 30 में एक दर्जन पेंसिल बेचने पर एक दुकानदार को रुपए 10 का लाभ प्राप्त होता है उसका प्रतिशत लाभ है?

7)  18% छूट देने के बाद एक वॉशिंग मशीन रूपए 13489 में मिलती है वाशिंग मशीन का अंकित मूल्य कितना होगा ?

8)  26.2 % बराबर है
A)2.62
B)0.262
C)0.0262
D)262.0

9)17/25 का प्रतिशत रूप है
A)34
B)68
C)17
D)25

10) टमाटर के भर में 90% पानी होता है 25 किलोग्राम टमाटर में पानी का भार है
A)24 किलोग्राम
B)22.5 किलोग्राम
C)21 किलोग्राम
D)19.5 किलो ग्राम


11) निम्न में से कौन सी 1.01 के समतुल्य है
A)101%
B)10.1%
C)1.01%
D)1010%

12) 500 ग्राम 4 किलोग्राम का कितना प्रतिशत है?
A)12.5
B)25
C)50
D)125

Leave a Comment