• 12 articles (सामान) =1 dozen (दर्जन) 12 dozen = 1 gross 1 gross = 144 articles Measures of Length Kilo = 1000;; मतलब 1 किलोमीटर =1000 मीटर Hecto = 100;;;मतलब 1 हेक्टोमीटर = 100 मीटर Deca = 10;;;मतलब 1 डेकामीटर =10 मीटर
यहाँ मीटर होगा मतलब इस के ऊपर 10 गुना होगा नीचे वाला 0.1 गुना Deci = 0.1;;;मतलब 1 डेसी मीटर =0.1 मीटर Centi = 0.01;;; मतलब 1 सेंटी मीटर =0.01 मीटर Milli = .001;;;मतलब 1 मिली मीटर =0.01 मीटर 1इंच =2.54 सेंटी मीटर
एक यूनिट से दूसरे मे बदलने के नियम 1 हेक्टो मीटर= 100 मीटर 1 किलो मीटर =1000 मीटर 1 डेका मीटर = 10 मीटर 1 डेसी मीटर = 0.1 मीटर 1 सेंटी मीटर = 0.01 मीटर 1 मिली मीटर = 0.001 मीटर
एक यूनिट से दूसरे मे बदलने के नियम 1 हेक्टो ग्राम = 100 ग्राम 1 किलो ग्राम =1000 ग्राम 1 डेका ग्राम = 10 ग्राम 1 डेसी ग्राम = 0.1 ग्राम 1 सेंटी ग्राम = 0.01 ग्राम 1 मिली ग्राम = 0.001 ग्राम 1 क्विंटल =100 किलोग्राम =100000 ग्राम
माप क्षेत्रफल का Measurement of area
•100 square milimeters =1 square cm 100 वर्ग मिलिमीटर =1 वर्ग सेंटीमीटर •100 square centimeters=1 square dm 100 वर्ग सेंटीमीटर =1 वर्ग डेसीमीटर •100 square decimeters=1 square m 100 वर्ग डेसीमीटर=1 वर्ग मीटर
•::::Measures Of Time ::::समय का माप 60 second = 1 minute(60 सेकंड = 1 मिनट ) 60 minutes = 1 hour (60 मिनट = 1 घंटे ) 24 hour = 1 day (24 घंटे = 1 दिन ) 7 days = 1week ( 7 दिन = 1 हफ्ते ) 12 months= 1 year (12 महीने = 1 साल ) 365 days = 1 year (365 दिन = 1 साल ) 366 days = 1 leap year (365 दिन = 1 लीप वर्ष )
इस topic पर आधारित type 1 के प्रश्न
•How many days are there in 8 months ,3 weeks? कुल मिलाकर 8 महीनो और 3 हफ्ते मे कितने दिन होते हैं ?
सवाल का हल (solution )
8 महीने मे कुल हुये 8x 4= 32 हफ्ते 3 हफ्ते और तो कुल मिलाकर हुये 35 हफ्ते 1 हफ्ते मे हुये 7 दिन तो 35 हफ्ते मे कुल हुये 35×7 = 245 दिन
इस topic पर आधारित एक भिन्न प्रकार type 2 का प्रश्न
•A train started from dehradun at 5:40 in the morning and reached Mumbai next day at 10:55 .How much time was taken by the train in this journey.? एक ट्रेन शुरू हुई देहरादून से 5:40 सुबह को और पहुँच गयी अगले दिन सुबह 10:55 पर I तो कुल कितना समय लगेगा ??
सवाल का हल (solution)
•ट्रेन एक दिन सुबह 5:40 पर चालू हुई और दूसरे दिन 10:55 पर पहुँच गयी तो चालू होने के 5:40 सुबह से अगले दिन 5:40 सुबह पहुँचने पर लगा हुआ कुल समय 24 घंटे हुये तो पहुँचने वाले दिन के 5:40 बजे सुबह से 10:55 सुबह तक कुल 5 घंटे और 15 मिनट लगे तो कुल मिलाकर हुये 24+5 =29 घंटे +15 मिनट और
•AM ::सुबह 00:00 से 12:00 बजे तक AM तक समय के आगे am लगता है जैसे :10:00 AM 8:00AM •PM : दोपहर 12:00 बजे से रात 12:00 बजे तक समय के आगे PM लगता है जैसे : 5:00 PM
एक अन्य topic – पर प्रश्न और उसके सवाल हल (solve) करने का तरीका
•Unitary method : सवाल के अलग रूप H1 M1 D1 W2 = M2 W1 D2 H2 M= man (आदमी की संख्या ) D = day (दिन ) की संख्या W= work (काम कितना हुआ) H=hour work (घंटे कितने काम किए )
•If 8 books cost 680.What will be the cost of such 15 books .?
यदि 8 किताबों का दाम 680 रुपये हैं तो बताओ ऐसी 15 किताबों के दाम क्या हैं ??
सवाल का हल (solution)
8 किताब के दाम =680
तो 1 किताब के दाम हुये
तो 15 किताब के दाम हुये
इस topic पर आधारित type 4 के प्रश्न
•IF the wages of 12 men for 30 days be 4200 ,If the wages of 18 men for 24 days is::::
12 आदमी 30 दिन मिल कर 4200 रुपये कमाते है तो बताओ 18 आदमी 24दिन मिल कर कितना कमाते हैं
सवाल का हल (solution)
इस topic पर आधारित type 5 के प्रश्न
•Four pieces of 75 cm were cut from a piece of 14 m 25 cm of fabric. Find the length of remaining fabric.?
75 cm के 4 टुकड़े काटे गए ,14 मीटर और 25 cm के fabric से तब बचे हुये fabric की लंबाई बताएं ??
सवाल के हल (solution)
SOL)कुल लंबाई fabric की 14मीटर अर्थात 1400 सेंटी मीटर ,25 सेंटी मीटर और अर्थात कुल मिलाकर 1425 सेंटी मीटर है I कुल इसमे से 75 सेंटी मीटर के चार टुकड़े काटे गए अर्थात 75×4=300 सेंटी मीटर कुल fabric का टुकड़ा जो बचा =1425-300=1125cm
इस topic पर आधारित type 5 के प्रश्न
•12 Men or 15 women can do a piece of work in 21 days .Find the number of days required to complete the same work by 6 men and 10 women .????
•12 आदमी या 15 औरत एक काम को 21 दिन मे कर सकते हैं I उसी काम को करने मे 6 आदमी और 10 औरत कितना समय लगा सकती हैं ??
सवाल का हल (solution)
M1 D1 W2 = M2 W1 D2 M1 = पहले आदमी /औरत की संख्या D1 = कितने दिन मे कर लेते हैं W1 = काम =W M2=दूसरे आदमियो/औरत की संख्या D2= कितने दिन मे पूरा कर लेते हैं
m1 = 12 आदमी
m2 = 14 आदमी
w1 = w2 =w क्यूंकि दोनों जगह काम समान है
d1 = 21 days (दिन )
d2 = ?
M1 D1 W2 = M2 W1 D2
12 x w x 21 = 14 x w x d
इस topic पर type 7 के प्रश्न
•A man do a work in 12 days working 8h/day. If he does 6h/day ,what would be the number of days taken by him ?? यदि एक आदमी एक काम को 12 दिन मे 8 घंटे काम कर के पूरा कर लेता है I तो वही काम यदि 6 घंटे लगातार काम कर के कितने दिन मे काम कर लेगा I
•A एक काम को 10 दिन मे पूरा कर लेता है अर्थात एक दिन मे किया गया काम = 1/10
B उस काम को करने मे 12 दिन लगाता है अर्थात एक दिन मे B द्वारा किया गया काम = 1/12
इस topic पर आधारित एक भिन्न प्रकार का प्रश्न
•How many bottles filled 300 ml capacity from a pot which contains 2.85 oil ??? • 300ml आयतन के कितने बोतल भर जाएँगे एक 2.85 तेल की बोतल से ??
सवाल का हल (solution)
questions based on this topic to boost your confidence
1) How to write 5 cm in kilometres
5 सेंटीमीटर को किलोमीटर में कैसे लिखेंगे I
2)360 gram is what percent of 3 kilogram
360 ग्राम 3 किलोग्राम का कितना प्रतिशत है
3)9445 ग्राम बराबर है I
9445 gram is equal to ?
4)एक मछली के टैंक की लंबाई 40 सेमी चौड़ाई 60 सेमी तथा ऊंचाई 50 सेमी है इसमें 50 लीटर पानी भरा है इस टैंक को पानी से पूरा भरने के लिए कितना लीटर पानी और डालना पड़ेगा ।
Length of a fish tank is 40 cm its breadth is 60 CM its height is 50 cm .water is filled in it how much water is more required to fill it completely ?
7)12 किलोग्राम आलू का मूल्य रुपए 360 है, 8 किलोग्राम आलू का मूल्य है .?
Price of 12 kilo gram potato is rupees 360 what is the price of 8 kilogram of potato.
8)राजेश का भार राम के भार से 5 किलोग्राम अधिक है तथा नेहा का भरम के भार से 3 किलोग्राम अधिक है यदि तीनों का कुल भाग 103 किलोग्राम है तो राम का भार कितना होगा ।
Weight of Rajesh is 5 kilogram more than weight of Ram and weight of Neha is 3 kilogram more than the weight of Ram. Rate of all three total is 103 kilogram what is the weight of Ram?
9) 1/5 of a drum is filled with milk 28 more liters of milk is required to fill it completely so what is the capacity of drum ?
एक ड्रम का 1/5 दूध से भरा हुआ है। यदि 28 और दूध की आवश्यकता होती है ड्रम को पूरा भरने के लिए तो ड्रम की क्षमता कितनी है ।
10) टमाटर के भार में 90% पानी होता है 25 किलोग्राम टमाटर से पानी का भार है ?
Total weight of water in tomato is 90% so what is the weight of water in 25 kg tomato?