Picture presentation and overall pattern were taught with the help of previous years questions.
PICTURE PRESENTATION QUESTION OF TYPE :1
भिन्न चित्र की पहचान आपको चार विकल्पों मे से करना होगा
SET : 1



प्रश्न 1 मे चार चित्र दिखाये गए हैं जिसमे से हमे दिखता है की K ,I और T तीनों मे आगे पीछे करके लिखा हुआ है जबकि चौथे मे I ,K ,C है अर्थात चौथा अलग है तो इसपर ट्रिक लगाएंगे I
तो उत्तर हमारा होगा चौथा यानि I ,K ,C वाला भिन्न चित्र है I


•इस प्रश्न के चार चित्र मे से चित्र (a ,c ,d ) मे समकोड़ (right angeled triangle ) है या सरल भाषा मे सब एक तरह के त्रिभुज (triangle ) है I जबकि चित्र b एक भिन्न त्रिभुज या अलग त्रिभुज (triangle ) है I
• तो हम इसमे उत्तर b लगाएंगे I


•प्रश्न के सारे चित्रों को ध्यान से देखने के बाद हमे दिखता है की चित्र (a ,b ,c ) मे दो गोले हैं ,और उनमे से एक तीर बाहर की तरफ जाता हुआ दिख रहा है I अर्थात तीनों चित्र एक जैसे हैं जबकि चौथा चित्र देखने पर पता चलता है की दोनों गोले मे से तीर छोटे गोले से बड़े की तरफ अंदर की ओर है
अर्थात हमारा चित्र (d ) अलग है I


प्रश्न के चारों चित्रों को देखने के बाद पता चलता है की चित्र a चित्र (b ,c ,d )से अलग है क्यूंकि सारे चित्रों मे एक वर्ग (square ) बना है किन्तु चित्र a मे वर्ग के बीच से जाने वाली रेखा को कटा हुआ दिखाया गया है परंतु चित्र b ,c ,d मे बगल वाली भुजाएँ कटी हुई दिखाई गयी हैं I इसलिए इसका उत्तर A है I
आओ हम इसी तरीके को प्रश्नों के दूसरे SET के माध्यम से समझते हैं
SET :2

चित्र परीक्षण के सेट 2 के सारे प्रश्नों के हल
सेट 2 के प्रथम सवाल का हल

•सारे चित्रों मे देखने मे हमे पता चलता है की चित्र 1 की दिशा घड़ी के सुई की दिशा के समान है परंतु चित्र 2 ,चित्र 3,चित्र 4 मे P से Q से R से S की ओर जाने की दिशा घड़ी की सुई की दिशा के विपरीत है I
•
इसलिए उत्तर 1 अलग व भिन्न है सारे अन्य चित्रों से,इसलिए उत्तर 1 होगा
सेट 2 के प्रश्न 2 का हल

•प्रश्न को ध्यान से देखने पर हमे दिखता है की प्रश्न मे दिये गए चार चित्रों मे से तीन a ,b ,c मे तीन गोले(circle ) और एक त्रिभुज(triangle ) है ,त्रिभुज की भुजा (side ) वर्ग के कोने(vertex ) (corner )के पास है ,जबकी चौथे चित्र मे देखो कोना (vertex )त्रिभुज(triangle ) का वर्ग के कोने को छुवा हुआ है I
इसका उत्तर d होगा


सेट 2 के प्रश्न 3 का हल


सेट 2 के प्रश्न 4 का हल


आओ अब हम इस तरीके की अच्छी समझ के लिए एक और सेट के सवालों को हल करते हैं I

सेट 3 के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर व हल करने का तरीका

•उत्तर 1 :: मे चित्र a ,c ,d मे चार गुणा (multiply ) का चिन्ह सारे मे दिख रहा है जबकि चित्र b मे 5 multiply के चित्र हैं I अलग इसमे b है
•उत्तर 2:: हर विकल्प (option) a ,b ,c मे चार टुकड़े हैं जबकि विकल्प (option) d मे तीन टुकड़े हैं ,अलग d है
•


आओ अब हम इस चित्र परीक्षण के तरीके को अन्य प्रश्नों के एक और सेट से समझते हैं
SET 4

set 4 के सारे प्रश्नों का उत्तर और उसे हल करने का तरीका


JVNST नवोदय की परीक्षा मे पूछे जाने वाले चित्र परीक्षण के दूसरे तरीके के प्रश्नों को भी विभिन्न प्रश्नों के set ले कर समझते हैं JVNST नवोदय की परीक्षा मे पूछे जाने वाले चित्र परीक्षण के दूसरे तरीके के प्रश्नों को भी विभिन्न प्रश्नों के set ले कर समझते हैं
PICTURE PRESENTATION QUESTIONS TYPE 2
समरूप ,सदृश व एकदम हूबहू को विकल्प मे से छांटना

•इन प्रकार के प्रश्नों मे एक प्रश्न चित्र दिया होगा और चार उत्तर चित्र दिये होंगे I आपको छाटना होगा की कौन सा चित्र एकदम उत्तर चित्र की तरह है I इस तरह के प्रश्नों मे समरूप ,एक जैसे सदृश दिखाई देते हैं ,शब्दों का प्रयोग होता है I
अर्थात इसमे उसी जैसा ,जो पूरा उसी तरह दिखता हो उसे ही चुनना है I


•प्रश्न 5 को ध्यान से देखो इस जैसे चित्र को उत्तर चित्र मे देखो कौन सा एकदम हूबहू है I अर्थात एक जैसा है I दिखेगा की उत्तर चित्र B एकदम प्रश्न के जैसा ही है I
•तो इसका उत्तर है B

•देखो Que . Fig ॰ अर्थात question figure अर्थात प्रश्न चित्र ये बाई ओर दिख रहा हैI दायीं ओर ans ॰fig ॰ लिखा है ,अर्थात उत्तर चित्र
प्रश्न 6 को देखने के बाद हमे पता चलता है की प्रश्न चित्र के जैसा हूबहू ,वैसा ही दिखने वाला चित्र उत्तर चित्र b है
इसलिए इसका उत्तर (b) होगा

•देखो Que . Fig ॰ अर्थात question figure अर्थात प्रश्न चित्र ये बाई ओर दिख रहा हैI दायीं ओर ans ॰fig ॰ लिखा है ,अर्थात उत्तर चित्र
प्रश्न 7 को देखने के बाद हमे पता चलता है की प्रश्न चित्र के जैसा हूबहू ,वैसा ही दिखने वाला चित्र उत्तर चित्र b है
इसलिए इसका उत्तर (b) होगा

प्रश्न 8 को देखने के बाद हमे पता चलता है की प्रश्न चित्र के जैसा हूबहू ,वैसा ही दिखने वाला चित्र उत्तर चित्र c है I
इस प्रश्न मे बने हुये तीरों को ध्यान से देखो समझ मे आ जाएगा की ,की उत्तर c ही पूरी तरह वैसा ही दिखता है I
इसलिए इसका उत्तर (c) होगा
TYPE 2 प्रकार के प्रश्नों के दूसरे सेट के प्रश्न और उनके हल





TYPE 2प्रकार के तीसरे सेट के भिन्न प्रश्न व उनके हल




TYPE 2 प्रकार के प्रश्नों के तीसरे सेट के प्रश्न व हल


TYPE 2 के set 3 के हल



TYPE 3 PICTURE PRSENTATION –प्रश्न चित्र के एक गायब हिस्से को विकल्पों (options) से छांटना
•प्रश्न 9-12 मे बायीं ओर एक प्रश्न चित्र दिया है I इन चित्रों मे चित्र का एक हिस्सा गायब है I दायीं ओर उत्तर चित्र देखें a ,b ,c , d जिसे न तो घुमाना है ,बस जैसा है वैसा प्रश्न चित्र मे फिट करना है I गायब चित्र के हिस्से को छाटना है और प्रश्न चित्र मे फिट कर मिलाना है I

SOLUTION OF TYPE 3 QUESTIONS— SET 1


TYPE 3 QUESTIONS ——— SET 2

SET 2 प्रश्नों का solution




type 3 –set 3 questions

TYPE 3 SET 3 के प्रश्नों के हल





PICTURE PRESENTATION TYPE 4 QUESTIONS-श्रंखला का अंतिम चित्र पहचानो
•इस तरह के प्रश्न मे तीन चित्र तीन डब्बों मे एक श्रंखला के अनुसार दिये गए हैं और चौथा डब्बा खाली है I आप को देखना है की श्रंखला के अंतर्गत चौथा चित्र कौन सा है I उस चौथे चित्र को उत्तर चित्र से छाटें I
प्रश्न संख्या 13 और उसका हल (solution)

प्रश्न संख्या 14 और उसका हल (solution)

प्रश्न संख्या 15 और उसका हल (solution)

प्रश्न संख्या 16 और उसका हल (solution)


प्रश्न संख्या 17 और उसका हल (solution)


TYPE 4 प्रकार के प्रश्नों का अगला set
प्रश्न संख्या 13 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 14 और उसका हल (solution)


प्रश्न संख्या 15 और उसका हल (solution)


TYPE 5 :PICTURE PRESENTATION QUESTIONS –प्रश्न चित्र के पहले और दूसरे चित्र के मध्य स्थित संबंध को पहचान तीसरे चित्र से चौथे चित्र को बनाना
•इस तरह के प्रश्न मे दो तरह के प्रश्न के सेट दिये गए हैं I
• दूसरे सेट मे एक प्रश्न का चिन्ह दिये गया है
•दोनों सेट मे एक रिश्ता है ,अर्थात जिस तरह सेट 1 मे चित्र बने हैं I सेट 1 के दोनों चित्रों मे एक रिश्ता है वैसे ही सेट 2 के दोनों चित्रों मे एक रिश्ता है I
•आपको उस सेट 2 के दूसरे चित्र को पता करना है
•उत्तर चित्र के चारों चित्रों मे से एक को छांटना है
प्रश्न संख्या 17 और 18 ,और उनके हल (solutions)



प्रश्न संख्या 19 और 20 ,और उनके हल (solution)



प्रश्न संख्या 17 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 18 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 19 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 20 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 17 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 18 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 19 और उसके हल (solution)


TYPE 6 QUESTION OF PICTURE PRESENTATION–प्रश्न चित्र के अधूरे हिस्से को ऐसा पूर्ण करना है की कोई ज्यामिती चित्र(geometrical figure ), जैसे की वृत्त (circle),आयत(rectangle),square (वर्ग )बनेगा I
•इस तरह के प्रश्नो मे प्रश्न चित्र दिया होगा जो पूरा नहीं होगा II
•उत्तर चित्र मे 4 चित्र ऐसे दिये होंगे जो प्रश्न चित्र के अधूरे हिस्से को भरने पर पूर्ण हो जाएगा II
•कोई एक ज्यामिती चित्र (geometrical figures)बनेगा जैसे वृत्त (circle ,)square(वर्ग ) आयत (rectangle) ,आदि I
• आप को उस उपयुक्त उत्तर चित्र को पहचान कर चिन्हित करना है III
प्रश्न चित्र संख्या 26 और उसके हल (solution )

प्रश्न चित्र संख्या 27 और उसके हल (solution)

प्रश्न चित्र संख्या 28 और उसके हल (solution)

प्रश्न चित्र संख्या 29 और उसके हल (solution)

TYPE 6 SET 2 आओ इस तरीके को अच्छे से समझने के लिए इसके एक और set की मदद से पूरे तरीके को समझते हैं I
प्रश्न संख्या 26 और उसका हल (solution)

प्रश्न संख्या 28 और उसका हल (solution)


प्रश्न संख्या 29 और उसका हल (solution)

प्रश्न संख्या 30 और उसका हल (solution)


TYPE :::7 शीशे मे कोई आकृति कैसा दिखेगा ,इस पर आधारित प्रश्न
इस तरह के प्रश्नों मे हमे प्रश्न चित्र का शीशे को देखने मे जैसा बिम्ब बनता है III उसे हमे छाटना है IIII
इस तरह के चित्र मे बाएँ का दायें हो जाता है Iपरंतु नीचे का नीचे ही रहता है और ऊपर का ऊपर ही रहता है III
विभिन्न आकृतियों को शीशे मे देखने पर कैसा दिखता है :उसका संक्षिप्त विवरण

आओ हम इस तरह के प्रश्नों को हल करने के लिए कुछ पुराने वर्षों मे आए प्रश्नों के set को हल कर समझते हैं

इस सवाल का हल

अगला चार सवालों का सेट जिसका उद्देश्य इस तरीके को समझना है






Your Attractive Heading
इन चारों सवालों के सवाल
आओ हम इस प्रश्न के दूसरे set के हल को समझ कर इस तरीके की समझ को बढ़ाएँ I
TYPE 7 SET 2






TYPE 7 : SET 2 QUESTIONS AND ITS SOLUTIONS

प्रश्न 25 solution

प्रश्न 26 का सवाल


सवाल 27 का हल

TYPE 7 सवाल 28 का हल

TYPE 7 SET 3
आओ हम इन प्रश्नों के set से इस तरीके को अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं


प्रश्न 25 का solution

प्रश्न 26 का हल (solution)

प्रश्न 27 का हल

प्रश्न 29 का हल (solution)

चलो अब चित्र परीक्षण के अगले प्रकार को अच्छे से सीखने के लिए अगले सेट के प्रश्नों को देख कर समझते हैं

इस तरह के प्रश्नो मे एक चित्र होगा III
फिर उसके फोल्ड्स या मोड़ा गया होगा अर्थात उस कागज के चित्र को जैसे ½ किया गया होगा होगा I उसके आगे उसको फिर आधा मोड़ा गया होगा अर्थात ¼ होगा I फिर हो सकता है उसके बाद फिर आधा 1/8 होगा III
फिर मान लो ¼ पर कुछ काट के बनाया गया हो या 1/8 पर बनाया गया होगा I
पता करना होगा की कागज खोलने पर कैसा आकार बनेगा II

आओ अब सवाल के माध्यम से इस तरीके को अच्छे से समझाते हैं

सवाल का हल (solution)


सवाल संख्या 30

सवाल 30 का हल (solution)

प्रश्न संख्या 31

सवाल 31 का हल solution)



प्रश्न 31 का हल (solution)


प्रश्न संख्या 32

सवाल संख्या 32 का हल (solution)

सवाल 32 का हल (solution)


प्रश्न संख्या 32

सवाल संख्या 32 का हल (solution)



प्रश्न चित्र के विभिन्न खंडों को जोड़ कर एक आकृति बनाना और उस आकृति को उत्तर चित्र मे दिये गए चार विकल्पों से मैच (match)कर omr में निशान लगाना
•इस प्रश्न चित्र मे कई सारे टुकड़े दिये होंगे आपको पहचानना होगा की उन सारे टुकड़ों की मदद से कौन स चित्र बनाया जाएगा II
•सारे टुकड़ों को जोड़ कर देखना होगा की उत्तर चित्र मे से कौन सा चित्र होगा III
आओ हम इस तरीके को विभिन्न प्रश्नों को हल (solve) करते करते इस तरीके को अच्छे से सीखते हैं सवाल संख्या 33 से 36

प्रश्न संख्या 33 का हल (solution)

प्रश्न संख्या 34 का हल (solution)


प्रश्न संख्या 35 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 36 और उसके हल (solution)


प्रश्न संख्या 37 और उसके हल (solution)




• प्रश्न चित्र (question figure ) मे एक चित्र दिया हुआ है I
•उत्तर चित्र (answer figure ) मे चार चित्र दिये होते हैं जिसमे से एक को छाटना है
•देखना होगा की प्रश्न चित्र किस उत्तर चित्र मे दिया हुआ है III
प्रश्न संख्या 37

प्रश्न संख्या 37 का हल (solution)


प्रश्न संख्या 38

प्रश्न संख्या 38 का हल (solution)


प्रश्न संख्या 38 और उसका हल (solution)



प्रश्न संख्या 39 का हल (solution)



सवाल संख्या 40 और उसका हल (solution)


आओ इस चित्र परीक्षण के तरीके को सवाल की मदद से आगे समझते हैं I



आओ इस चित्र परीक्षण के तरीके को अगले सवाल की मदद से आगे समझते हैं



आओ इस चित्र परीक्षण के तरीके को एक अन्य सवाल की मदद से आगे समझते हैं I


