•Profit 🙁 फायदा) किसी मे भी हुआ फायदा ,मान लो समान खरीदा गया 200 का बेंचा गया 400 मे तो कुल फायदा हुआ 200 का ।
•Loss 🙁 नुकसान ) : मान लो कोई समान 500 का है और बेंचा गया 400 का बताओ कुल नुकसान हुआ 100 रुपये का ।
•(Discount :छूट ) : मान लो कोई सामान 400 का लिखित मूल्य है । जबकि उसे बैंचने पर 10%का छुट है । बताओ उसे अब उस सामान को खरीदने के लिए कितना देना होगा ।
•PROFIT (लाभ /फ़ायदा )
क्रय मूल्य(cost price )= वह मूल्य जिस पर सामान खरीदा गया है।
विक्रय मूल्य(selling price) = वह मूल्य जिस पर सामान बेंचा जाएगा ।
फायदा (profit)= विक्रय मूल्य –क्रय मूल्य(selling price – cost price)
फायदा %=

इस topic पर आधारित प्रकार 1 का प्रश्न
Find the SP, When CP is 80
and loss is 20 %
विक्रय मूल्य बताओ यदि क्रय मूल्य 80
है । और नुकसान 20% है।
सवाल का हल

•नुकसान (loss)= मान लो एक व्यक्ति एक सामान को 500 रुपये का खरीदता है किन्तु वह उस सामान को 450 रुपये मे बेच देता है तो उसका कुल नुकसान हुआ I
•यहाँ क्रय मूल्य हुआ =500
•यहाँ क्रय मूल्य(cost price) हुआ =500
•नुकसान = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य
loss = cost price – selling price
•नुकसान = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य
=500-450 =50


इस सूत्र पर आधारित एक सवाल और उसके हल (solution)

इस topic पर आधारित एक भिन्न प्रकार का प्रश्न
•A shopkeeper sold a radio in 810 and bear 10% loss .If he sells the same radio in 1035 ,then how much percent profit he gains??
•एक दुकानदार एक रेडियो 810 रुपये मे बेचता है । यदि वो उसी रेडियो को 1035 रुपये मे बेचता है तो उसका कुल फायदा का प्रतिशत क्या होगा ???
सवाल का हल (solution)

•DISCOUNT(छूट):
MP (MARKED PRICE,मुद्रित मूल्य ) -SP (SELLING PRICE,विक्रय मूल्य )
मान लो एक सामान का मुद्रित मूल्य (जो उसके पैकेट पर लिखा होता है जैसे MRP ,छपा हुआ मूल्य )
DISCOUNT (छूट )::::
छूट जो मुद्रित मूल्य है ,अर्थात पैकेट पर छपा हुआ हो उसे मुद्रित मूल्य कहते हैं । यदि दुकानदार इस मूल्य से छूट दे दे और जिस दाम पर बेचेगा उस दाम को छूट कहेंगे।
इस topic पर आधारित पुराने प्रश्नों मे आए हुये प्रश्न
एक साइकिल की कीमत मे 20% की घटोतरी पर उसकी खरीदारी( में 20% की बढ़ोतरी होती है I दुकान की बिक्री पर इसका असर है I
price of a bicycle is reduced by 20 % .then its demand is increased by 20 % . what is result in shops selling .
(a) 40% कमी
(b)4% बढ़ोतरी
(c)10% कमी
(d)10% बढ़ोतरी
सवाल का हल
माना साइकिल की वास्तविक मूल्य x है ; साईकिल की मांग y है
बिक्री = xy
जब मूल्य घट गया 20 % तब नया मूल्य हो गया
x – 20% x = 80 % x =0.8 x
मांग में जब 20 % की बढ़ोतरी हुई तब नया मांग हो गया
y + 20 % y= 120 %y = 1.2 y
बिक्री पहले थी xy
अब नयी बिक्री हुई = (0.8x ) x (1.2y)
= 0.96 xy =96% xy
बिक्री (selling) में बदलाव हुआ = xy – 96% xy = 4% xy कमी (decreased)
प्रश्न : 2
अमित ने एक मेज 1200 में खरीदा तथा इसकी मरम्मत में 200 व्यय किया I उसने फिर इसको 1680 में बेंच दिया I अमित का प्रतिशत लाभ अथवा हानी क्या है ?
amit purchased a table for
1200 . invested आम
200 in its repair . and then again sold it in
1680 .what is his profit or loss percent ?
सवाल का हल
मेज के खरीदने का दाम =
1200
मेज के मरम्मत का दाम =
200
उसके द्वारा उस मेज पर कुल खर्च = 1200 + 200 = 1400 
मेज को बेंचा गया = 1680 
लाभ (profit) = 1680-1400 = 280
लाभ प्रतिशत (profit percentage )
