•1)The product of two numbers is 18.75. If one number is thrice of another. Find the larger number ??
दो अंकों का गुणा 18.75 है I अगर एक संख्या दूसरे संख्या का तीन गुना है तो बताओ बड़ी संख्या क्या है ?
सवाल का हल (solution)
मान लो पहली संख्या m है और दूसरी n है I दोनों का गुणा है m x n =18.75 I एक संख्या दूसरे संख्या की तीन गुना है I अर्थात m=3n को अब पहले mxn वाले मे रक्खो तो हुआ 3nxn =18.75 ; n x n =18.75 /3
n xn = 6.25 n= 2.5 और क्यूंकि M =3N ,तब M = 3×2.5=7.5
इस topic पर आधारित एक अन्य प्रकार पर क प्रश्न और उसका हल (solution)
•By what least number ,720 be multiplied so that the resulting number is a perfect square ??
किस छोटी से छोटी संख्या को 720 से गुना किया जाये की वह एक पूर्ण वर्ग हो जाये ??
a)3 b) 4 c) 5 d) 6
सवाल का हल (solution)
720 x 3 = 2160 ये एक पूर्ण वर्ग(perfect square) नहीं है 720x 4=2880 ये एक पूर्ण वर्ग(square) नहीं है 720×5 = 3600 यह 60 का वर्ग(square ) है 720×6= 4320 यह एक पूर्ण वर्ग (perfect square ) नहीं है
एक यूनिट से दूसरे मे बदलने के नियम 1 हेक्टो ग्राम = 100 ग्राम 1 किलो ग्राम =1000 ग्राम 1 डेका ग्राम = 10 ग्राम 1 डेसी ग्राम = 0.1 ग्राम 1 सेंटी ग्राम = 0.01 ग्राम 1 मिली ग्राम = 0.001 ग्राम 1 क्विंटल =100 किलोग्राम =100000 ग्राम